Cricket world cup 2023 tickets : 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप में कुल 58 मैच खेले जाएंगे, जबकि इससे पहले 10 वॉर्म अप मैच भी होंगे. इन सभी की ऑनलाइट टिकट बुक माय शो से मिलेंगे.
वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए यह जानकारी खास है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन मैचों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए बुक माय शो को अपना पार्टनर बनाया है. बुक माय शो देश का प्रतिष्ठित टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जो सभी तरह के एंटरटेनमेंट के लिए ऑनलाइट टिकट बुकिंग की सेवा देता है.
5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में कुल 58 मैचों होंगे. इसकी शुरुआत से पहले वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहीं सभी टीमों के लिए कुल 10 वॉर्म अप मैच भी आयोजित होंगे और यह टूर्नामेंट देश भर में कुल 12 स्थानों पर आयोजित होगा.
Cricket world cup 2023 tickets
🚨 NEWS 🚨 BCCI announces BookMyShow as Ticketing Platform for ICC Men’s Cricket World Cup 2023. #CWC23
More Details 🔽 https://t.co/HKgat0A5bB
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
टिकटों की यह बिक्री 25 अगस्त यानी शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. फैन्स टिकट बिक्री के पहले चरण में भारत के वॉर्म अप मैचों को छोड़कर बाकी बचे सभी वॉर्मअप मैचों के टिकट खरीद सकते हैं. अगर टीम इंडिया के वॉर्मअप मैचों के टिकट का इंतजार है, तो बता दें भारत अपने दो वॉर्मअप मैच गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में खेलेगा और इन मैचों के लिए टिकट बुकिंग 30 अगस्त से शुरू होगी.
इन तारीखों पर होगी भारतीय मैचों की टिकटों की बिक्री (Tickets for Indian matches will be sold on these dates)
25 अगस्त – नॉन इंडिया वार्म-अप मैच और नॉन इंडिया इवेंट मैच
30 अगस्त – गुवाहटी और त्रिवेन्द्रम में होने वाले भारतीय टीम के मैच
31 अगस्त – भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले
1 सितंबर – धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले टीम इंडिया के मैच
2 सितंबर – बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले भारतीय टीम के मैच
3 सितंबर- अहमदाबाद में पाकिस्तान के साथ होने वाले भारत के मैच की टिकट
15 सितंबर – दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकट
क्रिकेट विश्व कप 2023 टिकट अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न Q&A
वर्ल्ड कप 2023 टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?
वेबसाइट Bookmyshow.com पर जाएं। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें । – अब मैच और वेन्यू चुनें. टिकट की कीमत आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
वर्ल्ड कप के टिकट किस तारीख को मिलेंगे?
आईसीसी की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैचों के टिकट 25 अगस्त से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.
To book tickets for the cricket ODI World Cup 2023, follow these simple steps:
- Visit the official ticket booking website dedicated to selling ODI World Cup 2023 tickets.
- Click on the ticket link URL, and a new page will display all World Cup matches, including dates, venues, times, and participating teams.
- Select the match you wish to attend.
- The next page will show all available tickets along with their respective prices.
- Choose tickets that suit your preferences.
- Add the selected tickets to your cart.
- Before making any payment, carefully review all details on the checkout page.
- Complete the payment process using the online payment method after thorough verification.
- Once the booking is confirmed, the tickets will be delivered to the provided address if delivery service is available.
- On the day of the match, bring your physical tickets and enjoy the thrilling game of cricket.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टिकट सम्बन्धी प्रश्न उत्तर FAQ
Q : क्रिकेट विश्व कप 2023 के टिकट कैसे खरीदें?
Ans : दस मेजबान शहरों के दस स्थानों पर होने वाले 44 मैचों के लिए सामान्य टिकटों की बिक्री शुरू होगी। और https://tickets.cricketworldcup.com के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। कार्यक्रम के पूर्ण फिक्स्चर यहां उपलब्ध हैं।
Q : Bookmyshow में मास्टरकार्ड प्री सेल क्या है?
Ans : चरण तीन – मास्टरकार्ड प्री-सेल विंडो में केवल उन ग्राहकों के लिए टिकट बुक करने का विकल्प होगा जिनके पास मास्टरकार्ड है । यह 24 घंटे की विंडो होगी (विवरण ऊपर उल्लिखित है।) इस विंडो के दौरान, पात्र ग्राहक प्रति उपयोगकर्ता प्रति मैच प्रति लेनदेन अधिकतम दो टिकट बुक कर सकेंगे।
Q : वनडे विश्व कप 2023 मैचों की टिकट के लिए कब से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा?
Ans : वनडे विश्व कप 2023 मैचों की टिकट 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.
Q : भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप (2023 ODI World Cup) मैचों की टिकट कैसे बुक करें?
Ans : भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप मैचों की टिकट आईसीसी की वेबसाइट (www.cricketworldcup.com/register) के अलावा ऑफिशियल टिकटिंग पाटर्नर्स की वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं .
Q : वनडे विश्व कप मैचों की टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन के समय कैसे कैसे सवाल पूछे जाएंगे?
Ans : वनडे विश्व कप मैचों की टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन के समय नाम, पता, देश आदि बेसिक जानकारी पूछे जाएंगे.
Q : वनडे विश्व कप मैचों की टिकट की बुकिंग कब से शुरू होगी?
Ans : वनडे विश्व कप मैचों की टिकट की बुकिंग 25 अगस्त से शुरू होगी.
Q : वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की मैचों के टिकट कितने चरण में बेचे जाएंगे?
Ans : भारतीय टीम के विश्व कप की मैचों के टिकट 5 चरणों में बेचे जाएंगे.
Q : टीम इंडिया की प्रैक्टिस (गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले अभ्यास मैच) मैच के टिकट कब से बेचे जाएंगे?
Ans : टीम इंडिया की प्रैक्टिस मैच के टिकट 30 अगस्त से मिलेंगे.
Q : भारतीय टीम की विश्व कप लीग चरण (चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले मैच) के मुकाबलों के लिए टिकट कब से उपलब्ध होंगे?
Ans : भारतीय टीम की विश्व कप लीग चरण के मैचों के टिकट 31 अगस्त को उपलब्ध होंगे.
Q :भारतीय टीम की विश्व कप लीग चरण (धर्मशाला, लखनउ और मुंबई) के मुकाबलों के लिए टिकट कब खरीदे जा सकते हैं?
Ans : भारतीय टीम की विश्व कप लीग चरण (धर्मशाला, लखनउ और मुंबई) के मुकाबलों के लिए टिकट 1 सितंबर से जबकि बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले मैचों के टिकट 2 सितंबर को बेचे जाएंगे.
Q : भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले महामुकाबले की टिकट कब मिलेंगे?
Ans : भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले महामुकाबले की टिकट आप 3 सितंबर को खरीद सकेंगे.
Q : वनडे विश्व कप सेमीफाइनल औ फाइनल के टिकट कब उपलब्ध होंगे?
Ans : वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को खरीदे जा सकेंगे.