Krishna Janmashtmi 2024 : हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का बहुत अधिक महत्व होता है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को कृष्ण जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथी और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। चलिए जानते हैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की डेट, पूजा-विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में।
जन्माष्टमी 2024 डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि / Krishna Janmashtmi 2024 Date-time, Subh Muhurt and Puja Vidhi
वर्ष 2024 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की डेट को लेकर लोग अधिक कन्फ्यूज हो रहे हैं। कुछ लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त की बता रहे हैं। वहीं कुछ जानकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 27 अगस्त (Janmashtami 2024 Date) को मनाने की बात कह रहे हैं। आइए इस लेख में हम आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बताएंगे कि जन्माष्टमी किस तारीख को मनाई जाएगी?
श्री कृष्ण जन्माष्टमी डेट- 26 अगस्त, 2024 दिन- सोमवार।
शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 26, 2024 को 03:39 ए एम बजे
अष्टमी तिथि समाप्त – अगस्त 27, 2024 को 02:19 ए एम बजे
रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ – अगस्त 26, 2024 को 03:55 पी एम बजे
रोहिणी नक्षत्र समाप्त – अगस्त 27, 2024 को 03:38 पी एम बजे
मध्यरात्रि का क्षण – 12:28 ए एम, अगस्त 27
चन्द्रोदय समय – 11:41 PM
निशिता पूजा का समय – 12:06 ए एम से 12:51 ए एम, अगस्त 27
अवधि – 00 घण्टे 45 मिनट
जन्माष्टमी पूजा विधि (Janmashtami Puja Vidhi)
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं, घर के मंदिर में साफ- सफाई करें। घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें, सभी देवी- देवताओं का जलाभिषेक करें।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवताओं के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर सूर्य देव को जल अर्पित करें। अब मंदिर की सफाई कर चौकी पर भगवान कृष्ण की मूर्ति विराजमान करें। विधिपूर्वक गंगाजल, पंचामृत समेत आदि चीजों से अभिषेक करें। गोपी चंदन का तिलक लगाएं। कान्हा का श्रृंगार करें और फूलमाला अर्पित करें। देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्रों का जप करें। प्रभु को माखन-मिश्री और फल आदि चीजों का भोग लगाएं। अंत में जीवन में सुख-शांति की कामना करें और लोगों में प्रसाद का वितरण करें।
इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है। लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करें। लड्डू गोपाल को झूले में बैठाएं लड्डू गोपाल को झूला झूलाएं। अपनी इच्छानुसार लड्डू गोपाल को भोग लगाएं। लड्डू गोपाल को मिश्री, मेवा का भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।
इस दिन रात्रि पूजा का महत्व होता है, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात में हुआ था। रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा- अर्चना करें। लड्डू गोपाल की आरती करें।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजन मंत्र / Shree Krishna Janmashtmi Pujan Mantra
श्रीकृष्ण मूल मंत्र
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।
संकट नाशक मंत्र
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:।।
संतान प्राप्ति मंत्र
देवकीसुतं गोविन्दम् वासुदेव जगत्पते। देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।।
इस मंत्र द्वारा श्री हरि का ध्यान करें
योगेश्वराय योगसम्भवाय योगपताये गोविन्दाय नमो नमः ।।
इस मंत्र द्वारा श्री कृष्ण की बाल प्रतिमा को स्नान कराएं
यज्ञेश्वराय यज्ञसम्भवाय यज्ञपतये गोविन्दाय नमो नमः।।
इस मंत्र द्वारा भगवान को धूप ,दीप, पुष्प, फल आदि अर्पण करें
वीश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतये गोविन्दाय नमो नमः।।
इस मंत्र से नैवेद्य या प्रसाद अर्पित करें
धर्मेश्वराय धर्मपतये धर्मसम्भवाय गोविन्दाय नमो नमः।।
जन्माष्टमी व्रत का फल (Benefits of Janmashtami Vrat)
भविष्यपुराण के अनुसार जन्माष्टमी व्रत के पुण्य से व्यक्ति पुत्र, संतान, अरोग्य, धन धान्य ,दीर्घायु, राज्य तथा मनोरथ को प्राप्त करता है। इसके अलावा माना जाता है कि जो एक बार भी इस व्रत को कर लेता है वह विष्णुलोक को प्राप्त करता है यानि मोक्ष को प्राप्त करता है।
जन्माष्टमी का त्यौहार का एक मनोरंजक पक्ष दही-हांडी भी है। यह प्रकार का खेल है जिसमें बच्चे भगवान कृष्ण द्वारा माखन चुराने की लीला का मंचन करते हैं। महाराष्ट्र और इसके आसपास की जगहों पर यह प्रसिद्ध खेल है।
जन्माष्टमी व्रत का महत्व (Importance of Janmashtami fast)
हिंदू धर्म शास्त्रों में एकादशी का व्रत बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना गया है. कहते हैं एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को एक साथ कई पापों से मुक्ति मिलती है. एकादशी व्रत के समान ही जन्माष्टमी का व्रत भी और जन्माष्टमी का व्रत रखने से मनुष्य को हजार एकादशियों के समान पुण्य मिलता है. इस दिन लड्डू गोपाल का पूजन किया जाता है और इससे लड्डू गोपाल प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं. जिस घर में लड्डू गोपाल की कृपा होती है वहां हमेशा सुख-समृद्धि और खुशहाली रहती है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी sms मैसेज फोटो (Happy Janmashtami Wishes 2024)
इस दिन लोग एक-दूसरे को श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने के साथ ही उनके जन्मोत्सव यानी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हैं। आप भी अपनों को जन्माष्टमी की भेज सकते हैं ये खास संदेश-
- श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा, एक मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा। जय श्री कृष्ण
- पलके झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए, ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया, कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।। Happy Janmashtami
- इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आएं और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए। Happy Janmashtami
- गोपाल सहारा तेरा है, नंदलाल सहारा तेरा है, तू मेरा है मैं तेरा हूं, मेरा और सहारा कोई नहीं, हैप्पी जन्माष्टमी 2024